CMS ED Diploma Course - Fees, Syllabus, Admission 2024

नमस्कार दोस्तों! इस पोस्ट में हम CMS & ED Medical कोर्स के विषय में जानेंगे,

साथ ही इस कोर्स को करने के लिये योग्यता, उम्र सीमा, कोर्स समय, फ़ीस, मान्यता प्राप्त संस्थान,

Syllabus, कैरियर के अवसर आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आसान शब्दों में प्राप्त करेंगे।


CMS & ED कोर्स क्या है ?

CMS & ED कोर्स मेडिकल जगत का बहुत ही ज्यादा चर्चित कोर्स है,

जोकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) व परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के गाइडलाइन्स के अनुरूप

भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा करवाया जाता है |

इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य दूर - दराज ग्रामीण परिवेश में निवास करने वाले लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाना होता है,

जहाँ पर प्रशिक्षित डॉक्टर्स का सर्वथा अभाव है |

इस कोर्स को करने के बाद एक प्रशिक्षित युवा WHO व MoHFW द्वारा जारी की जाने वाली आवश्यक दवाओं की आधिकारिक राष्ट्रीय सूची का

अध्ययन कर लोगों की स्वास्थ्य सम्बंधित सेवा कर सकते है |

ध्यान देने योग्य बात यह होती है कि ऐसे प्रशिक्षित युवा अच्छे डॉक्टर्स के मार्गदर्शन में हमेशा कार्य करते हैं

और समाज में स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता के रूप में अहम भूमिका निभाते हैं |

ये प्रशिक्षित युवा एक हेल्थ केयर वर्कर के रूप में कार्य करते है , जिनकी भूमिका आपातकालीन समय में किसी डॉक्टर्स से कम नहीं होती है |

ये अपने ज्ञान व प्राप्त प्रशिक्षण के दम पर आपातकालीन समय में रोगी के जान - माल की रक्षा कर उन्हें किसी अच्छे डॉक्टर्स के पास पहुंचा देते हैं |

CMS & ED का Full Form क्या है ?

CMS & ED का फुल फॉर्म English में Community Medical Services & Essential Drug होता है

तथा हिन्दी मे इसे सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाएं एवं आवश्यक औषधि कहते है,

इस कोर्स को सम्मिलित रूप से जन स्वास्थ्य पाठ्यक्रम के नाम से भी जाना जाता है।

योग्यता | Eligibility ?

इस कोर्स को करने के लिये किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में कम से कम कक्षा 10वीं / हाई स्कूल की परीक्षा पास होना अनिवार्य होता है |

इस कोर्स को कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र में कर सकता है तथा इस कोर्स को महिला व पुरुष दोनों ही कर सकते हैं |

कोर्स अवधि | Course Duration?

CMS & ED कोर्स की अवधि संयुक्त रूप से 18 महीनों की होती है,

जिसमे CMS का पाठ्यक्रम 12 महीनों का होता है, जोकि हमारे समुदाय में होने वाली बिमारिओं आदि के बारे में परिचय करता है,

वहीँ ED का पाठ्यक्रम 6 महीनों का होता है, जिसमे सम्बंधित विभाग द्वारा जारी की गयी Essential Drugs की जानकारी प्रदान की जाती है |

इस प्रकार इस कोर्स में विभाग द्वारा जारी की गयी लगभग 350 दवाईयों में माध्यम से आप प्राथमिक चिकित्सा का कार्य कर समाज सेवा कर सकते हैं |

CMS & ED कोर्स फ़ीस (cms & ed course fees):

इस कोर्स की फ़ीस किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से करने पर अनुमानतः 22,000 रूपये से लेकर 50,000 रूपये के मध्य हो सकती है,

किसी भी संस्थान में CMS & ED कोर्स की फ़ीस संस्थान द्वारा छात्रों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं, स्थान तथा शहर आदि विभिन्न बातों पर भी निर्भर करती है |

CMS & ED से फ़ायदा ?

CMS & ED कोर्स को करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इस कोर्स के विषय में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने यह बताया है कि

सी एम एस डिप्लोमाधारी आवश्यक दवाओं की सूची के अधीन प्राथमिक चिकित्सा सेवा अपने समुदाय में बतौर एक हेल्थ वर्कर के रूप में कर सकते हैं |

साथ ही साथ वे किसी रजि० चिकित्सक के निगरानी में संक्रामक रोगों सहित सभी प्रकार के रोगों में अपने मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा सेवाएँ प्रदान कर सकते हैं |

यह कोर्स भारत सरकार के नियमावली के अंतर्गत Indian Health & Education Council, New Delhi के तत्वाधान में

सम्पूर्ण भारत वर्ष में ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही मोड में करवाया जाता है |

CMS & ED कोर्स करने के पश्चात् रजिस्ट्रेशन / NOC प्रक्रिया :

सीएमएस ईडी करने वाले बहुत से छात्रों के मन में यह सवाल रहता है कि

इस कोर्स को करने के पश्चात क्या उसे जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) के कार्यालय से इस कोर्स पर रजिस्ट्रेशन / NOC उक्त अधिकारी द्वारा प्रदान किया जायेगा ?

तो इसके सन्दर्भ में माननीय सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन , परिवार कल्याण स्वास्थ्य मंत्रालय व आलम आटा की रिपोर्ट के अनुसार

प्राथमिक चिकित्सा व समाज सेवा करने हेतु सम्बंधित अधिकारी द्वारा Registration / NOC प्रदान किया जा सकता है |

जोकि कानूनी रूप से सही भी है |

CMS & ED कोर्स में प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज :

  • हाई स्कूल का अंक पत्र व प्रमाण पत्र की छायाप्रति
  • आधार कार्ड की छायाप्रति
  • पासपोर्ट साइज़ का 2 फोटोग्राफ
  • मोबाइल न० व ईमेल आईडी

मान्यता प्राप्त संस्थान :

CMS & ED कोर्स कराने वाले बहुत ही प्रतिष्ठित भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त NIT EDUCATION एक ऐसा संस्थान ह

जो विगत 13 वर्षों से संचालित है, जहाँ से भारत के लगभग हर जिलों से छात्रों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर मेडिकल के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं |

इस संस्थान से देश के विभिन्न हिस्सों से अनेकों छात्रों ने ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से CMS & ED कोर्स को सफलतापूर्वक पूर्ण किया हुआ है |

Syllabus | पाठ्यक्रम :

सी एम एस एड ईडी कोर्स के अंतर्गत निम्न पाठ्यक्रमों का समावेश होता है :

  • आधारभूत जीव विज्ञान
  • मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य की देखभाल
  • रोगों एवं आपातकालीन स्थिति में निवारण व प्रबंधन
  • आवश्यक दवाओं की अवधारणा
  • प्राथमिक स्वास्थ्य की देखभाल तथा बीमारी व आपातकाल में रोकथाम
  • आवश्यक दवाओं की आधिकारिक राष्ट्रीय सूची का अध्ययन
FAQs :
  • क्या पूर्व में प्रैक्टिस कर रहे व्यक्ति इस कोर्स को कर सकते हैं ?
  • जी हाँ ! बिल्कुल कर सकते हैं |

    कोरोना अवधि के दौरान बहुत ही ज्यादा मेडिकल प्रैक्टिशनर ने इस कोर्स को किया हुआ है,

    जिनके पास मेडिकल क्षेत्र का अनुभव तो बहुत ही पर्याप्त था, परन्तु बिना किसी वैध डिग्री के उनको झोलाछाप की संज्ञा से संबोधित कर उनको बदनाम किया जाता रहा है |

    इस परिस्थितिओं में यह कोर्स उनके लिए वाकई वरदान साबित हुआ है |

  • क्या CMS & ED कोर्स सरकारी नौकरी / पंजीकरण / NOC के लिए भी मान्य हैं ?
  • जी हाँ ! भारत सरकार के नियमावली के अधीन सरकारी नौकरी / पंजीकरण / NOC के लिए भी मान्य हैं |

  • क्या CMS & ED कोर्स करने के बाद अपने नाम के आगे Dr. लगा सकते हैं ?
  • जी नहीं ! अपने नाम के आगे Dr. लगाने के लिए आपको NEET एंट्रेंस परीक्षा पास कर आपको MBBS, BAMS, BUMS, BHMS आदि की पढाई करनी होती है |

  • इस कोर्स को करने के बाद हम कितनी एलोपैथिक दवाओं का प्रयोग कर सकते हैं ?
  • इस कोर्स को करने के पश्चात NLEM सूची में प्रकाशित समस्त दवाओं का प्रयोग प्राथमिक चिकित्सा हेतु किया जा सकता है |

  • क्या इस कोर्स को करने के बाद क्लिनिक खोल सकते हैं ?
  • जी हाँ ! इस कोर्स को करने के बाद प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, डे - केयर सेंटर, आरोग्य केंद्र आदि की स्थापना सम्बंधित अधिकारी से रजिस्ट्रेशन / NOC लेकर किया जा सकता है |

  • क्या यह कोर्स UGC से एप्रूव्ड है ?
  • जी नहीं ! UGC अर्थात यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन से इस कोर्स का कोई लेना देना नहीं होता है |

    यह कोर्स केवल WHO व MoHFW के दिशानिर्देश के अनुरूप भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा संचालित होता है |

  • क्या हम कोर्स फीस इंस्टॉलमेंट्स (EMI) में जमा कर सकते हैं ?
  • जी हाँ ! आप संस्थान के हेल्पलाइन नंबर पर बात करके अपने फ़ीस का आसान EMI बनवा सकते हैं |

Online Apply 2024-25

Click here ! Leave Feedback on Google !

Tags:

सीएमएस एड पंजीकरण प्रमाणपत्र, cms and ed course recognised institute in india, cms ed course fees, cms ed, cms and ed course details in hindi,

cms ed course fees in delhi, cms ed course full form, cms ed कोर्स, सीएमएस एड, cmsed in hindi,

cms ed course in hindi, सीएमएस एड कोर्स डिटेल्स इन हिंदी , cms ed government job in hindi,सीएमसीस, सीएक्ससीसीसी, cms ed full form in medical in hindi,

cms ed full form, cms course kya hai, cms & ed course details in hindi, c m s course kya hai, cms ed full form hindi, cms & ed course fees in hindi, cms ed course details in hindi, cms ed course fees,

cms ed (allopathy ) course & diploma in community medical service and essential drugs, cms course fees, सीएमएस एड पंजीकरण प्रमाणपत्र, सीएमएस एड कोर्स, cms ed course kya hai, c.m.s e.d medical course in hindi, online Admission 2023,

c m s ed full form, cms ed course kya hai, cms ed full form in hindi, सीएमएस एड कोर्स, प्राथमिक चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स, सीएमएस एड कोर्स फीस, cms ed kya hai, cms ed emt course details in hindi, cms ed marksheet, cms full form,

cms ed course in hindi, cms ed course eligibility, सीएमएस एंड एड कोर्स, cms ed government job in hindi, सीएमएस एड फुल फॉर्म, cms ed course medicine list in hindi, cms and ed, cms ed course, cms ed fees, cms and ed course in hindi, cms ed, cms ed ka full form,

सीएमएस एड उत्तर प्रदेश, cms ed course in ugc approved centre, cms ed registration in up, cms ed course fees in hindi, best cms ed college in up, cms ed cmo registration, सीएमओ कार्यालय से रजिस्ट्रेशन कैसे मिलेगा,

Cms ed course ugc approved near me, Cms ed course ugc approved in india, Cms ed course ugc approved online, cms ed admission 2023, cms ed course college near me, cms ed syllabus, cms ed course syllabus, cms ed course near me, cms course details,

cms ed kya hai in hindi, cmsed fees, cms diploma, cms college courses and fees,

medical practitioner, medical diploma course, short medical course, cms ragitretion manya hai, cms & ed course medicine list in hindi, सीएमएस एड कोर्स विकिपीडिया, cms ed course admission 2022, cms ed government job in hindi,

एलॉपथी मेडिसिन कोर्स, cms ed course in sagar mp emt cms ed, 1 year diploma courses after 12th science,2 year medical courses after 12th,6 month medical courses after 12th,medical courses after 12th without neet,2 year courses medical field,

1 year courses after 12th science biology,

1 year diploma courses list,paramedical courses after 12th, cms ed course college list in up,

best college for cms & ed in india, Best CMS ED College in up, CMS ED course fees, registered medical practitioner cms ed certificate, Jankari, benfit for cms & ed course, cms & ed full form,

cms & ed institute in uttar pradesh, cms ed addmission 2022, cms ed course duration, cms ed course in ugc approved centre, cms ed course with distance mode, cms ed fees, cms ed institute in bihar, cms ed kya hai,

cms ed registration in up, cms ragitretion manya hai, cms ed subject list, सीएमएस एंड एड फुल फॉर्म, cms ed course in bihar in hindi

cms & ed course fees in up, cms ed course price, cms ed course age limit,

सीएमएस मेडिकल कोर्स, c.m.s.ed full form in hindi, सीएमएस एड कोर्स मेडिसिन लिस्ट, cms admission, cms ed ka result, cms ed syllabus in hindi, what is cms ed course in hindi

cms and ed kya hai, cms ed college list in up, सीएमएस का फुल फॉर्म